स्वास्थ्य कर्मियों को शो-कोज
– बंध्याकरण शिविर से गायब थे कर्मीमुरलीपहाड़ी . आदेश की अवहेलना एवं कार्य के प्रति शिथिलता बरतने के कारण सात स्वास्थ्य कर्मियों को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा शंकर मंडल ने शो-कॉज करते हुए वेतन काटने की बात कही. कर्मी रिंकू सिन्हा (पबिया), मीना कुमारी (मोहनपुर), सुकन्या सोरेन (शिमला), आशालता मुर्मू (जगरनाथपुर), कुमारी मंजु (फुकबंदी), संजु […]
– बंध्याकरण शिविर से गायब थे कर्मीमुरलीपहाड़ी . आदेश की अवहेलना एवं कार्य के प्रति शिथिलता बरतने के कारण सात स्वास्थ्य कर्मियों को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा शंकर मंडल ने शो-कॉज करते हुए वेतन काटने की बात कही. कर्मी रिंकू सिन्हा (पबिया), मीना कुमारी (मोहनपुर), सुकन्या सोरेन (शिमला), आशालता मुर्मू (जगरनाथपुर), कुमारी मंजु (फुकबंदी), संजु कुमारी (फुकबंदी), ज्योत्सना टुडू (सिंदुरी) को शो-कॉज किया गया है. पत्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी श्री मंडल ने लिखा है कि इन कर्मियों को बंध्याकरण शिविर में उपस्थित रहकर अपने कर्तव्य का निर्वहन करना था. लेकिन शुक्रवार 23 जनवरी को सीएचसी नारायणपुर के कैंप में इन्हें अनुपस्थित पाया गया है.