बैद्यनाथधाम स्टेशन के समीप मुहल्ले से चोरों ने उड़ायी ऑटो
देवघर : नगर थानांतर्गत बैद्यनाथधाम स्टेशन के समीप मुहल्ले से चोरों ने गुरुवार रात को एक घर के बाहर पार्किग की गयी ऑटो को उड़ा लिया. इस संबंध में सुनील तुरी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिक्र है कि रोज की तरह घर के बाहर उन्होंने अपनी ऑटो (जेएच 15के-4962) को […]
देवघर : नगर थानांतर्गत बैद्यनाथधाम स्टेशन के समीप मुहल्ले से चोरों ने गुरुवार रात को एक घर के बाहर पार्किग की गयी ऑटो को उड़ा लिया. इस संबंध में सुनील तुरी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
जिक्र है कि रोज की तरह घर के बाहर उन्होंने अपनी ऑटो (जेएच 15के-4962) को खड़ी की थी. सुबह उठे तो उक्त स्थान से गाड़ी गायब पाया. खोजबीन के बाद कुछ पता नहीं चला तो लिखित शिकायत थाने में दी. इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 42/15 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है.