सुरातिलौना मुहल्ले में समस्याओं का अंबार, लोग परेशान

देवघर. निगम क्षेत्र स्थित सुरातिलौना मुहल्ला निवासी व सामाजिक कार्यकर्ता विनोद कुमार पंडित ने मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन दिया है. इसमें खुलासा किया है कि सुरातिलौना मुहल्ले के लोग मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे हैं. निगम द्वारा न तो पेयजल की आपूर्ति की गयी है और न ही पक्की नाली ही बनवायी गयी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2015 9:02 PM

देवघर. निगम क्षेत्र स्थित सुरातिलौना मुहल्ला निवासी व सामाजिक कार्यकर्ता विनोद कुमार पंडित ने मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन दिया है. इसमें खुलासा किया है कि सुरातिलौना मुहल्ले के लोग मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे हैं. निगम द्वारा न तो पेयजल की आपूर्ति की गयी है और न ही पक्की नाली ही बनवायी गयी है. इससे लोगों को गंदगी के बीच रहने की विवशता हो गयी है. इस संबंध में कई बार पूर्व में भी आवेदन दिया गया था, पर सुधि नहीं ली गयी. एक हजार के आसपास आबादी रहने के बाद भी महज एक चापाकल की व्यवस्था है जिससे लोगों को प्यास बुझानी पड़ती है. श्री पंडित ने सीइओ से इस मुहल्ले में विकास की गति तेज करने का अनुरोध किया है. साथ ही विकास नहीं होने से आंदोलन की धमकी दी है. यह मुहल्ला वर्तमान में वार्ड संख्या 9 में शामिल हो गया है.

Next Article

Exit mobile version