वाहन का बकाया राशि वसूल कर लौट रहे थे कर्मी, उचक्कों ने 71 हजार उड़ाये

मधुपुर: शहर के स्टेशन रोड से उचक्कों ने महिंद्रा फाइनेंस के बिजनेस एक्जिक्युटिव अजीत कुमार चौधरी का पैसों से भरा बैग दिन दहाड़े उड़ा लिया. बताया जाता है कि देवघर के जूनपोखर निवासी अजीत फाइनेंस किये गये महिंद्रा वाहन का बकाया पैसा वसूली करते हैं. इसी क्रम में शनिवार को अपने एक सहकर्मी राजेश कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2015 9:43 AM

मधुपुर: शहर के स्टेशन रोड से उचक्कों ने महिंद्रा फाइनेंस के बिजनेस एक्जिक्युटिव अजीत कुमार चौधरी का पैसों से भरा बैग दिन दहाड़े उड़ा लिया. बताया जाता है कि देवघर के जूनपोखर निवासी अजीत फाइनेंस किये गये महिंद्रा वाहन का बकाया पैसा वसूली करते हैं. इसी क्रम में शनिवार को अपने एक सहकर्मी राजेश कुमार सिंह के साथ मासिक किस्त वसूली के लिए देवघर से सारठ गये.

वहां से पैसा वसूली के बाद लकडाखोंदा, पाथरोल में वसूली करते हुए मधुपुर स्टेशन रोड अमित कुमार के किराना दुकान पर पहुंचे. वहां दुकान में बैग रख कर कंपनी का रसीद काटने लगे.

इसी क्रम में उचक्कों ने 71 हजार 600 रुपये नगदी, ग्राहक का 25-30 चेक समेत कंपनी का कई महत्वपूर्ण कागजात से भरा बैग उड़ा लिया. घटना की लिखित शिकायत थाना में दिया. थाना प्रभारी जयराम प्रसाद घटना स्थल पर जाकर मामले की छानबीन किये. पुलिस पैसे की वसूली किये गये लोगों से भी पूछताछ कर रही है.