गिरिडीह-जमुई पुलिस ने नक्सली बंकर को किया ध्वस्त

गिरिडीह/ जमुई/देवघर: गिरिडीह व जमुई थाना की पुलिस ने शनिवार को संयुक्त अभियान चला कर नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के एक बंकर को ध्वस्त करने में सफलता हासिल की है. इस दौरान बंकर से एक एके 47 सहित 20 जिंदा कारतूस, चिकित्सीय उपकरण, चाजर्र, मोबाइल के अलावा रोज के उपयोग में आनेवाला सामान बरामद किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2015 9:43 AM
गिरिडीह/ जमुई/देवघर: गिरिडीह व जमुई थाना की पुलिस ने शनिवार को संयुक्त अभियान चला कर नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के एक बंकर को ध्वस्त करने में सफलता हासिल की है.

इस दौरान बंकर से एक एके 47 सहित 20 जिंदा कारतूस, चिकित्सीय उपकरण, चाजर्र, मोबाइल के अलावा रोज के उपयोग में आनेवाला सामान बरामद किया गया है. बताया जाता है कि शुक्रवार को गिरिडीह व जमुई पुलिस ने भेलवाघाटी थाना इलाके से भाकपा माओवादी के झारखंड-बिहार स्पेशल कमेटी के कंपनी कमांडर प्रमोद उर्फ मदन राय को गिरफ्तार किया था. इस दौरान नक्सलियों के साथ मुठभेड़ भी हुई थी. गिरफ्तारी के बाद एसपी क्रांति कुमार ने नक्सली प्रमोद राय से पूछताछ की.

पूछताछ में प्रमोद ने पुलिस को बताया कि जमुई के चंद्रमंडीह थाना इलाके के सपहा गांव के पास एक बंकर है. इसी सूचना पर शनिवार की सुबह एसपी श्री कुमार ने एएसपी कुणाल, एसडीपीओ राजकुमार मेहता, पुलिस निरीक्षक अमरनाथ, देवरी थाना प्रभारी सुनीत कुमार व सीआरपीएफ 7 बटालियन के अधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस व सीआरपीएफ बल को छापामारी के लिये भेजा. इस क्रम में जमुई पुलिस से भी गिरिडीह पुलिस ने सहयोग लिया. जमुई के चंद्रमंडीह पहुंचने के बाद जमुई के एसपी अभियान दिवाकर नारायण पाण्डेय और सीआरपीएफ 215 बटालियन के अधिकारियों के साथ मिलकर सपहा के जंगल में अभियान चलाया गया. सघन सर्च अभियान के दौरान जंगल में एक बंकर मिला जिसे नष्ट किया गया. इस अभियान में चकाई पुलिस इंस्पेक्टर उपेंद्र कुमार,चंद्रमंडीह थानाध्यक्ष अजीत कुमार भी शामिल थे.

गिरफ्तार नक्सली प्रमोद के निशानदेही पर बंकर मिला जिसे नष्ट कर दिया गया है. इस दौरान हथियार और कई समान भी मिला है. क्रांति कुमार, एसपी गिरिडीह

Next Article

Exit mobile version