अगर आपके पास एक एकड़ जमीन है तो बनवायें तालाब
– सरकार देगी 80 फीसदी अनुदानसंवाददाता, देवघरअगर आपके पास एक एकड़ खतियानी जमीन है तो आप अपनी जमीन पर मछली पालन व सिंचाई के उद्देश्य से तालाब का निर्माण करवा सकते हैं. इसके लिए मत्स्य विभाग 80 फीसदी अनुदान मुहैया करायेगी. मत्स्य विभाग ने पांच फरवरी तक आवेदकों से जिला मत्स्य कार्यालय में तालाब निर्माण […]
– सरकार देगी 80 फीसदी अनुदानसंवाददाता, देवघरअगर आपके पास एक एकड़ खतियानी जमीन है तो आप अपनी जमीन पर मछली पालन व सिंचाई के उद्देश्य से तालाब का निर्माण करवा सकते हैं. इसके लिए मत्स्य विभाग 80 फीसदी अनुदान मुहैया करायेगी. मत्स्य विभाग ने पांच फरवरी तक आवेदकों से जिला मत्स्य कार्यालय में तालाब निर्माण के लिए आवेदन मांगा है. विभाग द्वारा इसका विज्ञापन भी प्रकाशित किया गया है. विभाग के अनुसार जमीन के मालिकाना हक का प्रतिवेदन अंचलाधिकारी के स्तर से अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना होगा. तालाब निर्माण का कुल प्राक्कलन तीन लाख रुपये है. इसमें 20 फीसदी राशि लाभुक को खर्च करनी होगी व शेष राशि सरकार मुहैया करायेगी.