एमएम एकेडमी में मां सरस्वती की पूजा
फोटो : अमरनाथ में एमएम एकेडमी देवघर : बलसरा में मॉडर्न मॉनटेश्वरी एकेडमी में मां सरस्वती की पूजा पंडितों द्वारा किया गया व बच्चों को प्रसाद वितरण किया गया. स्कूल के निदेशक आरके वर्मा ने बताया कि 27 जनवरी को मॉडर्न मॉनटेश्वरी एकेडमी का 21वां स्थापना दिवस सुबह 11 बजे से मनाया जायेगा. इसमें स्कूल […]
फोटो : अमरनाथ में एमएम एकेडमी देवघर : बलसरा में मॉडर्न मॉनटेश्वरी एकेडमी में मां सरस्वती की पूजा पंडितों द्वारा किया गया व बच्चों को प्रसाद वितरण किया गया. स्कूल के निदेशक आरके वर्मा ने बताया कि 27 जनवरी को मॉडर्न मॉनटेश्वरी एकेडमी का 21वां स्थापना दिवस सुबह 11 बजे से मनाया जायेगा. इसमें स्कूल के बच्चे अपनी प्रतिभा को प्रस्तुत करेंगे. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मधुपुर विधायक राज पलिवार व विशिष्ट अतिथि देवघर विधायक नारायण दास होंगे.