कुशमाहा में हुआ मां काली का जागरण
फोटो : अमरनाथ में जागरण के नाम सेदेवघर : मोहनपुर प्रखंड के भीखना पंचायत स्थित कुशमाहा गांव में मां काली का जागरण हुआ. इस दौरान आचार्य संतोष पांडेय ने कहा कि माता कभी कुमाता नहीं होती. माता हमेशा सही दिशा में चलने का मार्गदर्शन देती है. मां का कभी अपमान नहीं करेंगे. जन्म देने वाली […]
फोटो : अमरनाथ में जागरण के नाम सेदेवघर : मोहनपुर प्रखंड के भीखना पंचायत स्थित कुशमाहा गांव में मां काली का जागरण हुआ. इस दौरान आचार्य संतोष पांडेय ने कहा कि माता कभी कुमाता नहीं होती. माता हमेशा सही दिशा में चलने का मार्गदर्शन देती है. मां का कभी अपमान नहीं करेंगे. जन्म देने वाली माता भी देवी काली व दुर्गा का रुप है. इस दौरान गोरखुपर से आये श्याम तिलकधारी के ग्रुप ने झांकी प्रस्तुत किया. इस अवसर पर मून्ना यादव, मुखिया दिनेश मंडल व कलाकार दीपू देहाती आदि थे.