जसीडीह में विधायक नारायण दास का हुआ नागरिक अभिनंदन
तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम प्रतिनिधि,जसीडीह जसीडीह के कविराज कॉलोनी में रविवार को नागरिक अभिनंदन समारोह आयोजित कर देवघर विधायक नारायण दास का लोगों ने अभिनंदन किया. समारोह की अध्यक्षता भाजपा जसीडीह नगर अध्यक्ष संजय राय ने की. मंच संचालन ब्यास मिश्रा ने किया व स्वागत भाषण सतीश सिंह ने दी. विधायक श्री […]
तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम प्रतिनिधि,जसीडीह जसीडीह के कविराज कॉलोनी में रविवार को नागरिक अभिनंदन समारोह आयोजित कर देवघर विधायक नारायण दास का लोगों ने अभिनंदन किया. समारोह की अध्यक्षता भाजपा जसीडीह नगर अध्यक्ष संजय राय ने की. मंच संचालन ब्यास मिश्रा ने किया व स्वागत भाषण सतीश सिंह ने दी. विधायक श्री दास ने उपस्थित लोगों द्वारा जसीडीह की पेयजल सहित अन्य समस्याओं पर कहा कि विधायक फंड का पैसा प्राप्त होते ही सबसे पहले जसीडीह में पानी संकट के हल के लिए दिया जायेगा. साथ ही देवघर क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा. देवघर की जनता मेरे लिए नारायण हैं और मैं उनका दास बन कर सेवा करूंगा. इस अवसर पर वार्ड पार्षद नीशु देवी, डॉॅ नंदन दुबे, डॉ अशोक दुबे, नृपेंद्र सिंह, राकेश रंजन, हरिकिशोर सिंह, अजय दुबे आदि ने विचार व्यक्त किया. धन्यवाद ज्ञापन ललन दुबे ने किया. इस अवसर पर मुकेश पाठक, कविता सिंह, एलआरसी वर्मा, कमल कांत गुप्ता, ललन यादव आदि उपस्थित थे.
