ट्रेनों के विलंब से चलने व ब्लॉक से यात्री परेशान

तसवीर है राजीव के फोल्डर में प्रतिनिधि,जसीडीह जसीडीह स्टेशन होकर चलने वाली कई ट्रेनों के रविवार को विलंब से चलने व शंकरपुर और मथुरापुर के बीच ब्लॉक से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार 13008 डाउन तूफान एक्सप्रेस निर्धारित समय से तीन घंटे, 12304 डाउन पूर्वा सात घंटे, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2015 8:03 PM

तसवीर है राजीव के फोल्डर में प्रतिनिधि,जसीडीह जसीडीह स्टेशन होकर चलने वाली कई ट्रेनों के रविवार को विलंब से चलने व शंकरपुर और मथुरापुर के बीच ब्लॉक से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार 13008 डाउन तूफान एक्सप्रेस निर्धारित समय से तीन घंटे, 12304 डाउन पूर्वा सात घंटे, 12324 डाउन विभूति एक्सप्रेस -नौ घंटे,12326 गुरुमुखी एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, 18184 डाउन दानापुर टाटा एक्सप्रेस एक घंटा विलंब से चली. वहीं ब्लॉक के कारण 12334 डाउन विभूति एक्सप्रेस जसीडीह स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर सुबह नौ बजे से 11.40 बजे तक खड़ी रही.