अलग-अलग स्थानों से चोरों ने उड़ायी दो बाइक
देवघर. नगर थानांतर्गत अलग-अलग स्थानों से चोरों ने दो बाइक उड़ा ली. पहली घटना में चोरों ने शनिवार रात करीब साढ़े नौ बजे करनीबाग रोड यमुना जोर पुल के समीप व्हाइट हाउस के सामने पार्किंग की गयी निवास सिंह की हीरोहोंडा बाइक उड़ा ली. इस संबंध में ठाढ़ी रोड बावनबीघा निवासी श्री सिंह ने अज्ञात […]
देवघर. नगर थानांतर्गत अलग-अलग स्थानों से चोरों ने दो बाइक उड़ा ली. पहली घटना में चोरों ने शनिवार रात करीब साढ़े नौ बजे करनीबाग रोड यमुना जोर पुल के समीप व्हाइट हाउस के सामने पार्किंग की गयी निवास सिंह की हीरोहोंडा बाइक उड़ा ली. इस संबंध में ठाढ़ी रोड बावनबीघा निवासी श्री सिंह ने अज्ञात चोरों के खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिक्र है कि वे रात में अपने किसी दोस्त से वहां मिलने गये थे. इस क्रम में व्हाइट हाउस के बाहर अपनी बाइक (जेएच 15 सी 6321) को हैंडिल लॉक कर पार्किंग की और अंदर गये. करीब आधे घंटे बाद दोस्त से मिल कर निकले तो गाड़ी गायब पाया. खोजबीन के बाद कुछ सुराग नहीं मिला तो थाने को सूचित किया. उधर दूसरी घटना में गणेश मार्केट से रात्रि करीब 11 बजे हरिकिशुन साह लेन निवासी संजीत कुमार साह की बाइक (जेएच 15 इ 4749) को चोरों ने उड़ा लिया. दोनों घटनाओं को लेकर नगर थाना कांड संख्या 46/15 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है. समाचार लिखे जाने तक चोरी गयी बाइक का सुराग नहीं मिल पाया है.