छात्रों ने की सरस्वती पूजा
सिटी में करनीबाग के नाम से फोटो है.देवघर. करनीबाग बसंत कुमार दे लेन निवासी टाइगर ग्रुप के छात्रों ने सरस्वती पूजा धूमधाम से की. समिति के 10 वर्ष पूरा होने पर साफ-साफ सफाई का विशेष ख्याल रखा. पूजा को सफल बनाने में विशाल उर्फ छोटू सिंह, राजीव कुमार, प्राणेश सिंह, परमानंद मिश्रा, रितेश शर्मा, मंटू […]
सिटी में करनीबाग के नाम से फोटो है.देवघर. करनीबाग बसंत कुमार दे लेन निवासी टाइगर ग्रुप के छात्रों ने सरस्वती पूजा धूमधाम से की. समिति के 10 वर्ष पूरा होने पर साफ-साफ सफाई का विशेष ख्याल रखा. पूजा को सफल बनाने में विशाल उर्फ छोटू सिंह, राजीव कुमार, प्राणेश सिंह, परमानंद मिश्रा, रितेश शर्मा, मंटू झा, बालक सिंह, सुमंत, गोविंद शाही, नितेश सिंह व चंदन सहित अन्य की भूमिका सराहनीय रही.