प्राइमरी शिक्षक मेधा सूची में अनेकों त्रुटियां, अभ्यर्थियों का विरोध

संवाददाता, देवघर देवघर में इंटरमीडिएट प्रशिक्षित शिक्षक नियुक्ति के मेधा सूची में व्यापक गड़बड़ी हुई है. अभ्यर्थी अरुण कुमार मंडल एवं संजीव कुमार ने शिकायत की है कि मेधा सूची में आरक्षण नियमों की घोर अनदेखी की गयी है. उदाहरण के लिए सूची के क्रमांक चार में मेधांक सामान्य के मेधांक से ज्यादा होने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2015 9:03 PM

संवाददाता, देवघर देवघर में इंटरमीडिएट प्रशिक्षित शिक्षक नियुक्ति के मेधा सूची में व्यापक गड़बड़ी हुई है. अभ्यर्थी अरुण कुमार मंडल एवं संजीव कुमार ने शिकायत की है कि मेधा सूची में आरक्षण नियमों की घोर अनदेखी की गयी है. उदाहरण के लिए सूची के क्रमांक चार में मेधांक सामान्य के मेधांक से ज्यादा होने के बाद भी अभ्यर्थी को सामान्य कोटि में रखने की बजाय बीसी कोटि में रख दिया गया है. बीसी कोटि के अलावा एसटी, एमबीसी कोटि में भी यही हालात है. एसटी कोटि के अभ्यर्थी क्रमांक आठ का मेधंाक सामान्य कोटि के न्यूनतम मेधांक 69.19 से ज्यादा रहने पर भी इस अभ्यर्थी के सामान्य कोटि में जगह नहीं देकर एसटी कोटि में ही रखा गया है. इसलिए तमाम विसंगतियों को दूर कर नया मेधा सूची का प्रकाशन किया जाये.

Next Article

Exit mobile version