14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों के अनुपात में हो शिक्षकों का पदस्थापन

संवाददाता, देवघरअखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने देवघर आयुक्त से आग्रह किया है कि प्राइमरी शिक्षकों की नियुक्ति के बाद उनकी पदस्थापन विद्यालय में छात्रों के अनुपात को देखते हुए किया जाये. वर्तमान में ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालय की स्थिति काफी गंभीर है. ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में छात्रों की संख्या होने के बाद भी […]

संवाददाता, देवघरअखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने देवघर आयुक्त से आग्रह किया है कि प्राइमरी शिक्षकों की नियुक्ति के बाद उनकी पदस्थापन विद्यालय में छात्रों के अनुपात को देखते हुए किया जाये. वर्तमान में ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालय की स्थिति काफी गंभीर है. ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में छात्रों की संख्या होने के बाद भी अधिकांश जगहों पर एक ही शिक्षक कार्यरत हैं. लेकिन, वहां शिक्षक नहीं दिये जाते हैं. संघ के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार झा एवं संयुक्त सचिव विमल किशोर दुबे ने कहा कि जिले में गैर योजना मद क 761 प्राथमिक विद्यालय एवं 161 मध्य विद्यालय है. साथ ही तीन बुनियादी विद्यालय भी है. नवनियुक्त शिक्षकों का पदस्थापन करते हुए पूर्व से पदस्थापित पीडि़त शिक्षकों का भी स्थानांतरण किया जाये. ताकि शिक्षकों को राहत मिल सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें