झारखंड कुर्मी महासभा देवघर शाखा का चुनाव आठ फरवरी को
– 26 जनवरी को सुबह नौ बजे शाखा कार्यालय में होगा ध्वजारोहणसंवाददाता, देवघर झारखंड कुर्मी महासभा देवघर शाखा में सांगठनिक चुनाव को पांच साल पूरे हो गये हैं. इस बाबत रविवार को देवघर शाखा की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता एसके राव ने की. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आठ फरवरी को सुबह […]
– 26 जनवरी को सुबह नौ बजे शाखा कार्यालय में होगा ध्वजारोहणसंवाददाता, देवघर झारखंड कुर्मी महासभा देवघर शाखा में सांगठनिक चुनाव को पांच साल पूरे हो गये हैं. इस बाबत रविवार को देवघर शाखा की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता एसके राव ने की. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आठ फरवरी को सुबह 10 बजे राउत नगर स्थित कार्यालय में चुनावी प्रक्रिया पूरी की जायेगी. प्रजातांत्रिक व स्वच्छ रूप से चुनाव कराने के लिए पांच सदस्यीय चुनाव समिति का गठन किया गया है. इसमें एसके राव, श्रीकांत जायसवाल, मांगन राव, अजित कुमार राव व जयनारायण राउत को रखा गया है. इन सभी की देखरेख में चुनाव संपन्न कराया जायेगा. चुनाव को सफलता पूर्वक संपन्न के लिए सभी प्रखंडों व पंचायतों में जिला के पांच सदस्यों की टीम दौरा कर समाज के लोगों से संपर्क कर आठ फरवरी को चुनाव में भाग लेने की अपील करेंगे. चुनाव में ज्यादा से ज्यादा भागीदारी हो. इसके लिए विशेष रणनीति बनायी जा रही है. समाज की ओर से शाखा कार्यालय में गणतंत्र दिवस पर सुबह नौ बजे झंडोत्तोलन करने की भी बातें कही गयी. आज की बैठक में प्रदीप, भूषण, राजू, शंकर, तरूण, रवि, राजीवकांत, रवि, मुकेश, विनोद, प्रीतम, दीपक, एसके राव, संजय कुश जायसवाल, श्रीकांत जायसवाल, मुकेश, मांगन राव, दिनेश, सुभाष, राजू कुमार, मनोज ,जुगनु आदि शामिल थे. उक्त जानकारी तरूण कुमार राउत ने दी.