भाजपा कार्यकर्ता व चालक आमने-सामने

जसीडीह: देवघर से जसीडीह के बीच सवारी लेकर चलने वाले कतिपय ऑटो चालकों द्वारा कांवरियों सहित लोकल यात्रियों से निर्धारित से अधिक भाड़ा लेने को लेकर सोमवार को जसीडीह भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष संजय राय समेत कार्यकर्ताओं व चालकों के बीच आमना-सामना हो गया. श्री राय ने कहा कि कई यात्रियों ने शिकायत कर कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2013 7:54 AM

जसीडीह: देवघर से जसीडीह के बीच सवारी लेकर चलने वाले कतिपय ऑटो चालकों द्वारा कांवरियों सहित लोकल यात्रियों से निर्धारित से अधिक भाड़ा लेने को लेकर सोमवार को जसीडीह भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष संजय राय समेत कार्यकर्ताओं व चालकों के बीच आमना-सामना हो गया. श्री राय ने कहा कि कई यात्रियों ने शिकायत कर कहा कि कई ऑटो चालक कांवरियों सहित लोकल लोगों से निर्धारित भाड़ा को दरकिनार कर मनमानी भाड़ा ले रहा है.

इसके बाद वह कार्यकर्ताओं के साथ ऑटो चालकों से मिल कर बात करने गये तो चालकों से कहा-सुनी हो गयी. चालकों ने कहा कि वे लोग यात्रियों से निर्धारित भाड़ा ही ले रहे हैं.

अगर कोई अधिक भाड़ा ले रहा है तो उस पर कार्रवाई की जाय. इसकी सूचना पाकर जसीडीह थाना प्रभारी राम बाबू मंडल दल-बल पहुंचे और सारी बातों से अवगत होते हुए दोनों पक्षों को समझाया . साथ ही उन्होंने वाहन चालकों को निर्देश दिया कि यातायात नियम का पालन कर जसीडीह स्टैंड से देवघर स्टैंड तक निर्धारित भाड़ा यात्रियों से लें. इसमें किसी प्रकार की शिकायत मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version