profilePicture

दो कांवरिये बेहोश भेजा अस्पताल

जसीडीह: जसीडीह स्टेशन में सोमवार को एक महिला सहित दो कांवरिये बेहोश हो गये. लोगों की मदद से स्वास्थ्य शिविर कर्मी ने दोनों कांवरियों को देवघर अस्पताल पहुंचाया गया. बेहोश कांवरियों में एक का नाम शोभा देवी (पटना) और दूसरे का नाम राजन कुमार गुप्ता (23) है. प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2013 7:55 AM

जसीडीह: जसीडीह स्टेशन में सोमवार को एक महिला सहित दो कांवरिये बेहोश हो गये. लोगों की मदद से स्वास्थ्य शिविर कर्मी ने दोनों कांवरियों को देवघर अस्पताल पहुंचाया गया. बेहोश कांवरियों में एक का नाम शोभा देवी (पटना) और दूसरे का नाम राजन कुमार गुप्ता (23) है.

राजन धनबाद के मनईटांड़ निवासी है. बताया जाता है कि दोनों कांवरिये जलार्पण के बाद जसीडीह स्टेशन ट्रेन पकड़ने आये थे. इसी दौरान अचानक कांवरिया बेहोश गये.

Next Article

Exit mobile version