शोभा यात्रा निकाल कर दी गयी मां शारदे को विदाई
फोटो दिनकर के फोल्डर में सरस्वती के नाम सेकैप्सन : शोभा यात्रा में नाचते संकल्प शिक्षण के भक्त-अबीर-गुलाल लगा कर झूमे भक्त-जय मां से गूंजा बाबाधामसंवाददाता, देवघरधार्मिक नगरी देवघर में मां शारदे की पूजा धूमधाम से की गयी. इस अवसर पर रविवार को मां शारदे की प्रतिमा का शोभा यात्रा निकाल कर विसर्जन किया गया. […]
फोटो दिनकर के फोल्डर में सरस्वती के नाम सेकैप्सन : शोभा यात्रा में नाचते संकल्प शिक्षण के भक्त-अबीर-गुलाल लगा कर झूमे भक्त-जय मां से गूंजा बाबाधामसंवाददाता, देवघरधार्मिक नगरी देवघर में मां शारदे की पूजा धूमधाम से की गयी. इस अवसर पर रविवार को मां शारदे की प्रतिमा का शोभा यात्रा निकाल कर विसर्जन किया गया. शहर में सरकारी व गैर सरकारी सैकड़ों शिक्षण संस्थानों में मां की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की गयी. रविवार को वीआइपी लॉज, बिलासी संकल्प शिक्षा संस्थान, शिक्षा सभा स्कूल, मातृ मंदिर स्कूल आदि दर्जनों सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों के भक्तों ने अबीर-गुलाल लगा कर शहर में भ्रमण किया. इससे भक्ति का माहौल बना रहा. जय मां, मायेर जय, एक साल में आती है विद्या देकर जाती है… आदि के जयकारे लगाये. भक्तों के जयकारे से पूरा शहर भक्तिमय बना रहा. भक्तों ने प्रतिमा का विसर्जन शिवगंगा सहित आस-पास के तालाबों में किया.