दूसरे दिन भी कई जगहों पर हुई मां शारदे की पूजा
देवघर: धार्मिक नगरी देवघर में कई जगहों पर दूसरे दिन भी पंचमी मान कर मां शारदे की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की गयी. इस अवसर पर बमबम पथ में बमबम बाबा समाज के तत्वावधान में मां की प्रतिमा बैठा कर धूमधाम से पूजा की जा रही है. पुजारी आशीषनाथ झा ने सुबह साढ़े सात बजे […]
देवघर: धार्मिक नगरी देवघर में कई जगहों पर दूसरे दिन भी पंचमी मान कर मां शारदे की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की गयी. इस अवसर पर बमबम पथ में बमबम बाबा समाज के तत्वावधान में मां की प्रतिमा बैठा कर धूमधाम से पूजा की जा रही है. पुजारी आशीषनाथ झा ने सुबह साढ़े सात बजे पूजा शुरू की जो दो घंटे तक चली. इसे सफल बनाने में अध्यक्ष गुलाब फलाहारी, सचिव विजय बलियासे, उपाध्यक्ष विक्की ठाकुर, प्रीतम खवाड़े, मुन्ना कुमार, किशन कुमार, सचिन कुमार, सत्यानंद कुमार, उज्जवल बलियासे, श्याम सिंह, रमन झा आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी.
बच्चा क्लब ने की धूमधाम से मां की पूजा : देवघर. बिलासी के पं यतींद्र नाथ द्वारी पथ में बच्चा सरस्वती पूजा समिति के तत्वावधान में मां सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया. रविवार को पुजारी दिलीप मिश्र व आचार्य हर्षवर्धन ने मां की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की. इससे पूरा मुहल्ला शंख-ध्वनि के पवित्र आवाज से गूंज उठा. पूजा को सफल बनाने में हॉकर दीपक श्रृंगारी, गौरव कुंजिलवार, सागर श्रृंगारी, राहुल कुमार, साहिल कुमार, सोनल, सीनू, शिवम, बिट्ट, मीट्ठ, उज्जवल कुमार, श्याम श्रृंगारी, परी, खुशी आदि की सराहनीय भूमिका रही.
महालक्ष्मी नगर में स्टार क्लब ने की आकर्षक सजावट
देवघर : करनीबाग स्थित महालक्ष्मी नगर में स्टार क्लब द्वारा मां सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया. क्लब द्वारा आकर्षक सजावट की गयी है. पूजा का सफल संचालन क्लब के अध्यक्ष पप्पू कुमार, सचिव राजीव कोहली, सदस्य दिवाकर, सुनील, मनोज, विकास, राहुल, अरविंद, संदीप, विट्ट, निताय, चंदन, महेंद्र, मनोज, सूरज, अभिषेक, जितेंद्र, कुंदन, राजेंद्र व बिनोद आदि ने योगदान दिया.