चोरों ने उड़ायी तीन मोटरसाइकिल, दो बरामद
देवघर: नगर थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से 24 घंटे में चोरों ने तीन बाइक उड़ायी. बाद में दो बाइक रेड रोज स्कूल के समीप व एक डॉक्टर के क्लिनिक के बगल में लावारिस हालत में पड़ा मिला. पहली घटना में चोरों ने शनिवार रात करीब साढ़े नौ बजे करनीबाग रोड यमुना जोर पुल के […]
देवघर: नगर थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से 24 घंटे में चोरों ने तीन बाइक उड़ायी. बाद में दो बाइक रेड रोज स्कूल के समीप व एक डॉक्टर के क्लिनिक के बगल में लावारिस हालत में पड़ा मिला. पहली घटना में चोरों ने शनिवार रात करीब साढ़े नौ बजे करनीबाग रोड यमुना जोर पुल के समीप व्हाइट हाउस के सामने पार्किग की गयी बावनबीघा ठाढ़ी रोड निवासी निवास सिंह की हीरोहोंडा (जेएच 15 सी 6321) उड़ा ली. वहीं दूसरी घटना में गणोश मार्केट से हरिकिशुन साह लेन निवासी संजीत कुमार साह की बाइक (जेएच 15 इ 4749) की चोरी कर चोर फरार हो गया.
दोनों घटनाओं को लेकर नगर थाना कांड संख्या 46/15 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दोनों बाइक बरामद कर पुलिस ने थाना भी ले आया. इधर रविवार रात में चोरों ने बिहारी लाल चक्रवर्ती लेन की एक गली में स्थित डॉक्टर के क्लिनिक के बगल से चोरों ने हैंडिल लॉक को तोड़ कर हिमांशु शेखर यादव की हीरोहोंडा स्पलेंडर (जेएच 15 इ 7158) की चोरी कर ली. इस संबंध में एसएसएम जलान रोड निवासी हिमांशु ने अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित शिकायत थाने में दी है. जिक्र है कि घटनास्थल के समीप वे चाचा से मिलने गये थे. पुलिस पड़ताल में जुटी है.