शान से लहरायेगा तिरंगा, निकलेगी झांकी
देवघर: नगर स्टेडियम में गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह का आयोजन होगा. झंडोत्ताेलन डीसी अमीत कुमार करेंगे. इस अवसर पर आकर्षक झांकी निकाली जायेगी. आरके मिशन के बैंड होंगे मुख्य आकर्षण का केंद्र. परेड में कई टुकड़ियां शामिल होंगी. इस दौरान दर्जनों विभाग की सूचना परक झांकी निकाली जायेगी.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या […]
देवघर: नगर स्टेडियम में गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह का आयोजन होगा. झंडोत्ताेलन डीसी अमीत कुमार करेंगे. इस अवसर पर आकर्षक झांकी निकाली जायेगी. आरके मिशन के बैंड होंगे मुख्य आकर्षण का केंद्र. परेड में कई टुकड़ियां शामिल होंगी. इस दौरान दर्जनों विभाग की सूचना परक झांकी निकाली जायेगी.
स्वतंत्रता सेनानियों को इस अवसर पर सम्मानित भी किया जायेगा. जिला प्रशासन की ओर से वालीबॉल और फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन दोपहर में होगा. शाम को भक्ति संगीत का कार्यक्रम केके स्टेडियम में होगा.
कहां कब फहरेगा तिरंगा
उपायुक्त गोपनीय कार्यालय : 8.00 बजे
शहीद स्थल रोहिणी : 8.25
जिला परिषद कार्यालय : 8.45
केके स्टेडियम : 9.05 बजे
समाहरणालय : 10.30
विकास भवन : 10.35
पुलिस अधीक्षक कार्यालय : 10.45
एसडीओ कार्यालय : 10.55
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी : 11.00
नगर थाना : 11.05
साक्षरता कार्यालय : 11.10
रेड क्रास सोसाइटी : 11.20
पुलिस केंद्र : 11.35
सरस कुंज : 11.50
जिला कांग्रेस कार्यालय : 10.30
देवघर जिला खुदरा दुकानदार संघ : 10.30