दस किलो गांजे के साथ तीन युवक गिरफ्तार
तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम तीनों गिरफ्तार युवक पटना सिटी का रहनेवाला प्रतिनिधि,जसीडीह जीआरपी जसीडीह ने ट्रेनों में छापामारी अभियान चला कर मंगलवार को दस किलो गांजा के साथ तीन युवक को गिरफ्तार किया. जीआरपी थाना प्रभारी मधुसूदन डे ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की गांजा तस्कर कई पैकेट गांजा लेकर ट्रेनों […]
तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम तीनों गिरफ्तार युवक पटना सिटी का रहनेवाला प्रतिनिधि,जसीडीह जीआरपी जसीडीह ने ट्रेनों में छापामारी अभियान चला कर मंगलवार को दस किलो गांजा के साथ तीन युवक को गिरफ्तार किया. जीआरपी थाना प्रभारी मधुसूदन डे ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की गांजा तस्कर कई पैकेट गांजा लेकर ट्रेनों में सफर कर रहा है. सूचना के आधार पर ट्रेनों में जीआरपी पुलिस पदाधिकारियों एवं बलों के साथ छापामारी अभियान चलाया गया. इसी दौरान अप पुरी पटना एक्सप्रेस के जेनरल डब्बा में तीन युवकों को करीब दल किलो गांजा (पांच पैकिंग पैकेट) के साथ पकड़ा गया. उन्होंने कहा कि पकड़े गये युवकों में एक का नाम निरजुन कुमार और दूसरे का नाम त्रिभुवन प्रसाद है. दोनों पटना सिटी के खाजेकंला थाना क्षेत्र के हरनाटोला निवासी है. जबकि तीसरे का नाम ओम प्रकाश यादव है जो पटना सिटी के दुलहिन बाजार थाना क्षेत्र के पीरही गांव का निवासी है. थाना प्रभारी श्री डे कहा कि तीनों गांजा तस्करी का काम करता है. इस संबंध में जीआरपी थाने थाना कांड संख्या-8/15 दर्ज कर 20/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.