नगर थाना क्षेत्र से अवैध कोयला लोड दो ऑटो जब्त

फोटो सुभाष के फोल्डर मेंबरमसिया में कोयला डिपो के सामने का मामलाप्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई चल रही नगर थाने मेंसंवाददाता, देवघरपुलिस ने नगर थाना क्षेत्र के बरमसिया मुहल्ले में एक कोयला डिपो के सामने से गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर दो ऑटो पर लोड अवैध कोयला जब्त किया. अवैध कोयला समेत जब्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2015 8:03 PM

फोटो सुभाष के फोल्डर मेंबरमसिया में कोयला डिपो के सामने का मामलाप्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई चल रही नगर थाने मेंसंवाददाता, देवघरपुलिस ने नगर थाना क्षेत्र के बरमसिया मुहल्ले में एक कोयला डिपो के सामने से गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर दो ऑटो पर लोड अवैध कोयला जब्त किया. अवैध कोयला समेत जब्त दोनों ऑटो को नगर पुलिस थाना ले आयी. पुलिस के अनुसार जब्त दोनों ऑटो का नंबर जेएच 15 डी 6092 व जेएच 15 एच 1757 है. करीब 13 क्विंटल कोयला आठ बोरे में पैक किया हुआ है. दोनों ऑटो के चालक पुलिस को आता देख गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया. इस संबंध में फिलहाल नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई चल रही है.

Next Article

Exit mobile version