मां शीतला की वार्षिक पूजा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

फोटो दिनकर के फोल्डर में मां शीतला के नाम से-नगर कुंवारी भोजन का हुआ आयोजन-पांच हजार से अधिक कन्याओं ने किया प्रसाद ग्रहण-शाम में हुआ माता का जागरणसंवाददाता, देवघरधार्मिक नगरी देवघर के कचौड़ी गली स्थित माता शीतला मंदिर में मां की वार्षिक पूजा धूमधाम से की गयी. इस अवसर पर नगर कुंवारी भोजन, प्रसाद वितरण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2015 9:03 PM

फोटो दिनकर के फोल्डर में मां शीतला के नाम से-नगर कुंवारी भोजन का हुआ आयोजन-पांच हजार से अधिक कन्याओं ने किया प्रसाद ग्रहण-शाम में हुआ माता का जागरणसंवाददाता, देवघरधार्मिक नगरी देवघर के कचौड़ी गली स्थित माता शीतला मंदिर में मां की वार्षिक पूजा धूमधाम से की गयी. इस अवसर पर नगर कुंवारी भोजन, प्रसाद वितरण व माता का जागरण आदि कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. पूजा का शुभारंभ सुबह साढ़े सात बजे हुआ. इसमें पं ब्रह्मा शंकर शास्त्री ने पूजा की. शाम छह बजे मां की महाआरती की गयी. मौके पर नगर कुंवारी भोजन का आयोजन किया गया. इसमें पांच हजार से अधिक कन्याओं ने प्रसाद ग्रहण किया. शाम में माता का जागरण आयोजित हुआ. इसमें मुहल्ले की महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. पूजा को सफल बनाने में मनोज केसरी, पार्षद हनुमान प्रसाद केसरी, श्याम चौरसिया, घनश्याम केसरी, मनोहर केसरी, मोनू केसरी, सत्यम केसरी, अमरनाथ केसरी, अशोक केसरी, गौरव केसरी, सुनयना देवी, मालती देवी, उमा देवी आदि दर्जनों महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने सराहनीय भूमिका निभायी.

Next Article

Exit mobile version