शिविर में हुए ३८ बंध्याकरण
फोटोदेवीपुर. सीएचसी में मंगलवार को बंध्याकरण कैंप आयोजित किया गया. कैंप में ३८ महिलाओं का बंध्याकरण हुआ. बंध्याकरण के के बाद महिलाओं को दो मंजिला भवन के कमरा के नीजे फर्श पर पर ही सुला दिया गया. सीएचसी द्वारा कोई व्यवस्था नहीं की गयी थी. जिस कारण महिलाओं को परेशानी हुई. ठंड में महिलाओं को […]
फोटोदेवीपुर. सीएचसी में मंगलवार को बंध्याकरण कैंप आयोजित किया गया. कैंप में ३८ महिलाओं का बंध्याकरण हुआ. बंध्याकरण के के बाद महिलाओं को दो मंजिला भवन के कमरा के नीजे फर्श पर पर ही सुला दिया गया. सीएचसी द्वारा कोई व्यवस्था नहीं की गयी थी. जिस कारण महिलाओं को परेशानी हुई. ठंड में महिलाओं को घर से ही लाये गये बिछावन व तन ढंकने के लिए कंबल का सहारा लेना प़डा. सिर्फ कुछ बेड पर बिछाये जाने वाले गद्दा उपलब्ध कराया गया. अस्पताल कर्मी ने बताया कि बेड का व्यवस्था नहीं है.