धर्मसंघ शास्त्र भारत की बैठक संपन्न

संवाददाता, देवघरदेवघर के सिल्लीगुड़ी आश्रम में धर्म संघ शास्त्र भारत की बैठक हुई. बैठक सुबह नौ बजे से दिन के एक बजे तक चली. इसमें जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर राजेश्वरानंद व भवानीनंद यति जी महाराज अहमदाबाद, गुजरात के ओम महाराज विशेष रूप से उपस्थित थे. इसमें सनातन धर्म पर चर्चा हुई. इसमें कहा गया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2015 10:03 PM

संवाददाता, देवघरदेवघर के सिल्लीगुड़ी आश्रम में धर्म संघ शास्त्र भारत की बैठक हुई. बैठक सुबह नौ बजे से दिन के एक बजे तक चली. इसमें जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर राजेश्वरानंद व भवानीनंद यति जी महाराज अहमदाबाद, गुजरात के ओम महाराज विशेष रूप से उपस्थित थे. इसमें सनातन धर्म पर चर्चा हुई. इसमें कहा गया कि पृथ्वी पर सनातन से बड़ा कोई धर्म नहीं है. भारत एक समय विश्व गुरु था. इसे साजिश के तहत तोड़ा गया. मौके पर आचार्य राज कुमार खवाड़े, पं मूर्ति झा, पवन कुमार पांडेय, दीपक कुमार ठाकुर, अशोक कुमार मठपति, रवि रंजन कुमार, डा राधा रमन ठाकुर, अमित कुमार झा, कमलेश कुमार, अभिरंजन कुमार सिंह, डा योगेंद्र नारायण सिंह, सचिन कुमार मिश्रा आदि उपस्थित थे.