गणतंत्र दिवस पर शान से लहराया तिरंगा
फोटो – सुभाष में. – सदर अस्पताल, अनुमंडल कार्यालय, खुदरा दुकानदार संघ व मारवाड़ी युवा सदन में हुआ झंडोतोलन. संवाददाता, देवघर गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों में झंडोत्तोलन कार्यक्रम हुआ. सर्वप्रथम सदर अस्पताल परिसर स्थित ब्लड बैंक के सामने सुबह आठ बजे सीएस डॉ दिवाकर कामत ने […]
फोटो – सुभाष में. – सदर अस्पताल, अनुमंडल कार्यालय, खुदरा दुकानदार संघ व मारवाड़ी युवा सदन में हुआ झंडोतोलन. संवाददाता, देवघर गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों में झंडोत्तोलन कार्यक्रम हुआ. सर्वप्रथम सदर अस्पताल परिसर स्थित ब्लड बैंक के सामने सुबह आठ बजे सीएस डॉ दिवाकर कामत ने झंडोत्तोलन किया. इस अवसर पर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ शुभान मुर्मू, सभी प्रोग्राम पदाधिकारी, डीपीएम कार्यालय के पदाधिकारी, अस्पताल प्रबंधक चंद्रशेखर महतो, एएनएम तथा अस्पताल के सभी कर्मी उपस्थित थे. मारवाड़ी युवा सदन देवघर शाखा के अध्यक्ष अभिषेक सिंघानियां ने झंडोत्तोलन किया. इस अवसर पर सचिव अभिषेक अग्रवाल, राजेश जैन, कमल हमीरवासिया, अशोक दायमा, आनंद मोदी, विजय कौशिक, राजेश वैद्य, सुजीत केडिया, सज्जन चौखानी, आनंद झुनझुनवाला, प्रकाश लाठ, शिवम तोलासरिया, पंकज सुल्तानियां, संजय सुल्तानियां आदि मौजूद थे. सीपी ड्रोलिया रोड स्थित देवघर जिला खुदरा दुकानदार संघ के कार्यालय में जिलाध्यक्ष नारायण कुमार टिबड़ेवाल ने तिरंगा फहराया. इस अवसर पर उपाध्यक्ष सुरेश रूंगटा, अशोक सरावगी, शीतला चरण द्वारी, कृष्णा प्रसाद साह, अनिल केसरी, मंत्री पवन बरनवाल, राजेश केसरी, संतोष भुवनियां, अमरनाथ खवाड़े, राजेश रूंगटा आदि उपस्थित थे.
