खेल पेज के लिए…..साकिब की अर्द्धशतकीय पारी से किंग्स इलेवन की जीत

– साकिब ने 53 रन बना कर बने मैन ऑफ द मैच-आज होगा सुपर किंग्स का मुकाबला प्रशांत इलेवन सेसंवाददाता, देवघरसाकिब के आक्रामक बल्लेबाजी से किंग्स इलेवन ने सरदार इलेवन को आठ विकेट से पराजित कर दिया. साकिब ने अर्द्धशतक जड़ा तथा उसे मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. जिला क्रिकेट संघ के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2015 11:03 PM

– साकिब ने 53 रन बना कर बने मैन ऑफ द मैच-आज होगा सुपर किंग्स का मुकाबला प्रशांत इलेवन सेसंवाददाता, देवघरसाकिब के आक्रामक बल्लेबाजी से किंग्स इलेवन ने सरदार इलेवन को आठ विकेट से पराजित कर दिया. साकिब ने अर्द्धशतक जड़ा तथा उसे मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में कुंडा मैदान में आयोजित जिलास्तरीय बी डिवीजन मैच में सरदार इलेवन ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 114 रनों का लक्ष्य विपक्षी टीम के सामने रखा. इसमें ललन ने 37, विप्लव ने 18, शाहरुख ने सात व शुभम ने छह रनों का योगदान दिया. किंग्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए शहाबुद्दीन व विजय फलाहारी ने तीन-तीन विकेट, पवन, श्याम ने एक-एक व दो विकेट रन आउट हो गयी. जवाब में उतरी किंग्स इलेवन की टीम 18 ओवर में दो विकेट खोकर मैच जीत लिया. इसमें साकिब ने 53, सागर ने 39 व श्याम ने 13 रनों का योगदान दिया. सरदार इलेवन की ओर से गेंदबाजी करते हुए विप्लव व चिकू ने एक-एक विकेट झटके. मिथुन, पंकज राज अंपायर, परिणव मिश्रा स्कोरर की भूमिका में थे.