नाबार्ड ने दी प्रधानमंत्री जनधन योजना की जानकारी
फोटो : अमरनाथ में नाबार्ड के नाम सेदेवघर : मोहनपुर प्रखंड स्थित मेदनीडीह पंचायत के डहुआ पंचायत कार्यालय में ग्रामीण क्षेत्रों में बचत के माध्यम से उन्नति पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसका उदघाटन विधायक नारायण दास व जिला परिषद सदस्य दिलीप ठाकुर ने किया. श्री दास ने कहा कि प्रधानमंत्री जनधन योजना एक बड़ी […]
फोटो : अमरनाथ में नाबार्ड के नाम सेदेवघर : मोहनपुर प्रखंड स्थित मेदनीडीह पंचायत के डहुआ पंचायत कार्यालय में ग्रामीण क्षेत्रों में बचत के माध्यम से उन्नति पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसका उदघाटन विधायक नारायण दास व जिला परिषद सदस्य दिलीप ठाकुर ने किया. श्री दास ने कहा कि प्रधानमंत्री जनधन योजना एक बड़ी योजना है. इसके माध्यम से गांव में आर्थिक हालात सुधरेंगे. नाबार्ड के डीडीएम बैद्यनाथ सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री जनधन योजना के खाता में छह तक लेनदेन करने पर एक लाख रुपये तक बीमा है. कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया राकेश झा व पंचायत समिति सदस्य नरेश यादव ने की. मेदनीडीह पंचायत कार्यालय में मुखिया राकेश झा ने झंडोत्तोलन भी किया. इस मौके पर पंचायत सचिव उमेश्वर सोरेन, राजकृष्णा वत्स, तनुश्री वत्स, दिव्या कश्यप च अद्दय वत्स आदि थे. हरकट्टा पंचायत में मुखिया सरललता देवी ने झंडोत्तोलन किया.