आक्रोशित लोगों ने मधुपुर थाना घेरा, कार्रवाई की मांग
मधुपुर: प्रतिमा विसर्जन जुलूस निकालने के दौरान दो पक्षों में मारपीट का मामला तूल पकड़ने लगा है. मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर मंगलवार को एक पक्ष के दर्जनों लोगों ने थाना का घेराव किया. आक्रोशित लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर हो-हंगामा किया. लोगों का आरोप था कि पूरे मामले की […]
लोगों का आरोप था कि पूरे मामले की लिखित शिकायत देने के बाद भी लापरवाही बरते हुए पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया. जानकारी मिलते ही एसडीओ नंद किशोर लाल, एसडीपीओ वीके चौधरी, कार्यपालक दंडाधिकारी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, सीओ संतोष कुमार चौधरी, पुलिस निरीक्षक विनोद कुमार वर्मा आदि थाना पहुंचे व लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया. मामले की गंभीरता को देखते हुए देवघर से वज्र वाहन व अतिरिक्त पुलिस बल मांगा कर शहर में फ्लैग मार्च भी कराया गया. घटना के बाद थाना परिसर में प्रशासन व दोनों पक्ष के लोगों के बीच शांति समिति की बैठक हुई.
बैठक में प्रशासन ने दोनों पक्ष से शांति बनाये रखने की अपील की. दोनों पक्षों से प्रशासन ने शांति बनाये रखने में सहयोग की अपील की. बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों के अलावे पूर्व मंत्री हाजी हुसैन अंसारी, प्रमुख सुबल प्रसाद सिंह, जिप सदस्य उषा रानी दास, नप अध्यक्ष संजय यादव, भाजपा नेता अधीर भैया, अवनी भूषण, पप्पू यादव, अरविंद यादव, एनुल हौदा, मो फेंकु, सचिन रवानी आदि थे.