श्रमिकों को बतया गया उनका अधिकार

तीन दिवसीय ग्रामीण श्रमिक प्रशिक्षण शिविर आरंभ हुआफोटो:- 1 प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित मुखिया व अधिकारीप्रतिनिधि, पालोजोरीमध्य विद्यालय बसबुटिया में श्रम नियोजन व प्रशिक्षण विभाग की ओर से तीन दिवसीय ग्रामीण श्रमिक प्रशिक्षण शिविर का अयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन मुखिया नंद लाल राय व श्रमप्रवर्तन पदाधिकारी सरयू बिहारी सिंह ने संयुक्त रूप से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2015 9:03 PM

तीन दिवसीय ग्रामीण श्रमिक प्रशिक्षण शिविर आरंभ हुआफोटो:- 1 प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित मुखिया व अधिकारीप्रतिनिधि, पालोजोरीमध्य विद्यालय बसबुटिया में श्रम नियोजन व प्रशिक्षण विभाग की ओर से तीन दिवसीय ग्रामीण श्रमिक प्रशिक्षण शिविर का अयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन मुखिया नंद लाल राय व श्रमप्रवर्तन पदाधिकारी सरयू बिहारी सिंह ने संयुक्त रूप से किया. शिविर में श्रमिकों को न्यूनतम मजदूरी अधिनियम 1948, मजदूरी भुगतान अधिनियम 1936, समान पारिश्रमिक अधिनियम 1976, बाल श्रमिक अधिनियम 1986, अंतरराज्यीय प्रवासी मजदूर अधिनियम 1976 के अलावे भवन व अन्य सन्निर्माण कर्मकार अधिनियम 1996 के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी. साथ ही श्रमिकों को श्रमिक बीमा योजना, श्रमिक कल्याण योजना व श्रम विभाग द्वारा मिलने वाले लाभ के बारे में बताया गया. एलइओ सारवां किशोर कुमार सिंह ने कहा कि सभी मजदूरों को श्रम विभाग में बीमा कराना चाहिए ताकि समय पर उसका फायदा मिल सके. श्रमिक प्रशिक्षण शिविर में काफी संख्या में महिलाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया. मौके पर लोगी देवी, प्रमिला देवी, मालती देवी, मुनी देवी, कुलसुम बीबी, सकीना बीबी, रविया बीबी के अलावे आशिष रूज, मकबुल मियां, गुलाम अंसारी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version