राज्य निर्वाचन आयुक्त ने की तैयारियों की समीक्षा

फोटो सुभााष में – 31 जनवरी को होगा मतदान केंद्रों का गजट प्रकाशनसंवाददाता, देवघरनगर निगम चुनाव की तैयारी को लेकर राज्य निर्वाचन आयुक्त (नगर निकाय) शिव बसंत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये देवघर डीसी अमीत कुमार व जिला पंचायतीराज पदाधिकारी के साथ समीक्षा की. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में निर्वाचन आयुक्त देवघर जिला प्रशासन द्वारा अब की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2015 10:03 PM

फोटो सुभााष में – 31 जनवरी को होगा मतदान केंद्रों का गजट प्रकाशनसंवाददाता, देवघरनगर निगम चुनाव की तैयारी को लेकर राज्य निर्वाचन आयुक्त (नगर निकाय) शिव बसंत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये देवघर डीसी अमीत कुमार व जिला पंचायतीराज पदाधिकारी के साथ समीक्षा की. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में निर्वाचन आयुक्त देवघर जिला प्रशासन द्वारा अब की गयी तैयारियों की बिंदुवार रिपोर्ट लिया. इसमें जानकारी दी गयी वार्डों का गठन कर अंतिम प्रकाशन की जा चुकी है. निर्वाची पदाधिकारियों की सूची भी फाइनल कर दी गयी है. 160 मतदान केंद्रों की सूची नगर निगम के स्तर से तैयार की जा रही है. राज्य निर्वाचन आयुक्त को बताया गया कि निर्धारित समय पर देवघर नगर निगम चुनाव कराने को लेकर जिला प्रशासन तैयार है. इस अनुसार तैयारी जोरों पर चल रही है. 31 जनवरी तक मतदान केंद्रों के गजट का प्रकाशन करने का निर्देश आयुक्त ने दिया. उसके बाद मतदान केंद्रों की दावा-आपत्ति लिया जायेगा. आयुक्त ने सीटों के आरक्षण की प्रक्रिया जल्द शुरू करने का निर्देश दिया. इसके लिए पिछड़ी जाति की कुल जनसंख्या 2006 के गजट से पता लगाया जा रहा है. उस अनुसार पिछड़ी जाति की संख्या नियमावली बनेगी व इसकी कैबिनेट से स्वीकृति ली जायेगी. उसके बाद ही वार्डों के आरक्षण का निर्धारण होगा.

Next Article

Exit mobile version