पुलिया का डायभरस बनाने की मांग
देवघर : रिखिया रोड स्थित निर्माणाधीन दो पुलिया का डायभरसन सही ढंग से बनाने की मांग युवा नेता बजरंगी महथा, संजय गुप्ता, मिथुन कुमार, संदीप लाल व वीरु कुमार आदि ने डीसी से की है. बजरंगी ने डीसी को पत्र सौंपकर कहा है कि पुल के तोड़ने के बाद डायभरसन का निर्माण सही ढंग से […]
देवघर : रिखिया रोड स्थित निर्माणाधीन दो पुलिया का डायभरसन सही ढंग से बनाने की मांग युवा नेता बजरंगी महथा, संजय गुप्ता, मिथुन कुमार, संदीप लाल व वीरु कुमार आदि ने डीसी से की है. बजरंगी ने डीसी को पत्र सौंपकर कहा है कि पुल के तोड़ने के बाद डायभरसन का निर्माण सही ढंग से नहीं किया गया है. इससे यातायात प्रभावित है. लोगों को आवागमन में काफी कठनाई होती है. इस कारण पिछले दिनों बाइक सवार की मौत हो गयी थी. इसलिए डायभरसन पूरी तरह निर्माण के बाद ही काम चालू किया जाये.