बम विस्फोट मामले में एसडीएम ने दिये जांच के आदेश
देवघर. बुधवार की सुबह जसीडीह रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-05 के समीप हुए बम विस्फोट के मामले में एसडीएम जय ज्योति सामंता ने जांच के आदेश दिये हैं. उन्होंने पत्र जारी कर कार्यपालक दंडाधिकारी अमलजी को जसीडीह पुलिस इंस्पेक्टर के साथ जांच के लिए प्रतिनियुक्त किया है. संबंधित प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी इस घटना की विस्तृत जांच […]
देवघर. बुधवार की सुबह जसीडीह रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-05 के समीप हुए बम विस्फोट के मामले में एसडीएम जय ज्योति सामंता ने जांच के आदेश दिये हैं. उन्होंने पत्र जारी कर कार्यपालक दंडाधिकारी अमलजी को जसीडीह पुलिस इंस्पेक्टर के साथ जांच के लिए प्रतिनियुक्त किया है. संबंधित प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी इस घटना की विस्तृत जांच कर शीघ्र अपनी रिपोर्ट अनुमंडल न्यायालय में सौंपने का निर्देश दिया गया है. इससे पूर्व घटना की सूचना पाते ही एसडीएम घटनास्थल पहुंचे व जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान उक्त स्थल पर लोगों की काफी भीड़ व एक बच्चे को घायल अवस्था में पाया. इस घटना से इलाके के लोगों में दहशत है.