पीडीएस दुकानदारों ने पंचायत स्तर पर सामग्री वितरण में जतायी समस्या

देवघर: जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) के दूकानदारों ने बुधवार को बाजार समिति परिसर में बैठक कर डीसी के नाम पत्र लिख अपनी समस्याओं से अवगत कराया है. बैठक की अध्यक्षता पीडीएस दुकानदार संघ के जिलाध्यक्ष अभय चंद्र झा ने की. इस दौरान संघ के सभी सदस्यों को यह बताया गया कि जिले में कुछ माह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2015 9:36 AM
देवघर: जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) के दूकानदारों ने बुधवार को बाजार समिति परिसर में बैठक कर डीसी के नाम पत्र लिख अपनी समस्याओं से अवगत कराया है. बैठक की अध्यक्षता पीडीएस दुकानदार संघ के जिलाध्यक्ष अभय चंद्र झा ने की.

इस दौरान संघ के सभी सदस्यों को यह बताया गया कि जिले में कुछ माह पूर्व ही लाभुकों के बीच धोती, साड़ी व लूंगी बांटने का आदेश मिला था. जिले के पीडीएस दुकानदार सरकार की ओर से आवंटित धोती, साड़ी व लूंगी का वितरण अपने दुकान के माध्यम से शुरू ही किये थे. इसी बीच नये निर्देश के तहत पंचायत भवन से लूंगी, साड़ी व धोती वितरित करने का आदेश जारी कर दिया गया है.

सदस्यों ने दुकान छोड़ कर दूसरे अन्य स्थलों से सामग्री वितरण करने में कई तरह की तकनीकी समस्या उत्पन्न होने की आशंका जाहिर की है. क्योंकि उक्त सामग्री वितरित करने के लिए लाभुकों की तसवीर, पहचान पत्र सहित कई अन्य कागजातों की आवश्यकता होगी. जो अक्सराना दुकानों में लेना व उसे संजो कर रखना आसान काम होता है. जबकि यह समस्या दूसरे अन्य जिलों में नहीं है. वहां दुकानदारों के दुकान से ही धोती, साड़ी व लूंगी का वितरण कराया जा रहा है.

बैठक में थे शामिल : बैठक में जिलाध्यक्ष के अलावा विकास स्वयं सेवा सहायता समूह की कविता देवी, जागृति स्वयं सहायता समूह, कोरियासा की सुशीला देवी, नीलकमल स्वयं सहायता समूह की लूरिया देवी, ठाड़ीमार के तारा स्वयं सहयता समूह, कोरियासा की मंजू देवी, सुशीला दास, लक्ष्मी नारायण मोदी, उमेश यादव, नीलकंठ दास, मुमताज अंसारी, नरेश प्रसाद यादव, पार्वती स्वयं सहायता समूह, लखीराम सोरेन, विवेकांत चौधरी, नंदलाल मंडल, बीना देवी, देवी दास, जागेश्वर राय, विश्वेश्वर मंडल, जगमोहन मंडल सहित 40 से अधिक पीडीएस दुकानदार शामिल थे.
पंचायत स्तर पर जाकर वितरण में समस्या : झा
इस संदर्भ में पीडीएस दुकानदार संघ के जिलाध्यक्ष अभय चंद्र झा ने बताया कि आज की बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि आपूर्ति पदाधिकारी व जन प्रतिनिधि के समक्ष ही दुकान परिसर से धोती, साड़ी व लूंगी वितरण करने में समस्या नहीं है. मगर पंचायत भवन से वितरण में समस्या जतायी है. इस बाबत संघ के सदस्यों ने बैठक कर डीसी के नाम पत्र लिख समस्या जतायी है.

Next Article

Exit mobile version