अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में चार घायल

देवघर: बुधवार का दिन घटनाओं से भरा रहा. दिन भर हुए अलग-अलग दुर्घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. पहली घटना देवीपुर थाना क्षेत्र के खिरवातरी पेट्रोल पंप के समीप घटी. जब इलाहाबाद बैंक, देवीपुर शाखा की दो महिला कर्मी सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गयीं. स्थानीय लोगों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2015 9:37 AM
देवघर: बुधवार का दिन घटनाओं से भरा रहा. दिन भर हुए अलग-अलग दुर्घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. पहली घटना देवीपुर थाना क्षेत्र के खिरवातरी पेट्रोल पंप के समीप घटी. जब इलाहाबाद बैंक, देवीपुर शाखा की दो महिला कर्मी सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गयीं. स्थानीय लोगों की मदद से उन दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां ऑन डयूटी चिकित्सक ने दोनों का इलाज कर वार्ड में शिफ्ट किया.

घायलों में बैंक की पदाधिकारी मनीषा भगत व शाखा की हेड कैशियर गुलशन इशा है. दोनों स्कूटी पर सवार हो देवघर से देवीपुर शाखा जा रही थी. इसी बीच खिरवातरी पंप के समीप विपरीत दिशा से तेज गति से आ रहा एक वाहन से बचने के प्रयास में वो स्कूटी से गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गयी.

दूसरी घटना दिन के लगभग 11 बजे घटी. जब बसुआडीह निवासी किशोर वाजपेयी बाइक दुर्घटना में घायल हो गये. आनन-फानन में परिजनों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज संभव हुआ.
तीसरी घटना दोपहर लगभग 12 बजे देवघर-दुमका मुख्य पथ स्थित गौशाला के समीप घटी. जब बैजनाथपुर मुहल्ला निवासी बुजुर्ग मदन पांडेय (65) को एक अज्ञात वाहन ने धक्का मारने के बाद भाग निकला. वह घायलावस्था में सड़क किनारे गिरे हुए थे. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी थाना प्रभारी को दी. सूचना पाते ही नगर थाना के पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे व घायल को उठा कर सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां ऑन डयूटी चिकित्सक प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हाइयर सेंटर रेफर कर दिया. उक्त सभी मामले से पुलिस को अवगत करा दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version