जसीडीह स्टेशन के पास बम फटा बालक जख्मी, मची अफरा-तफरी

जसीडीह: जसीडीह स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर पांच के समीप एक देसी बम फटने से बालक अमन कुमार घायल हो गया. बम फटने से आसपास के क्षेत्रों में दहशत फैल गया. बताया जाता है कि धोबिया गली स्थित सूखा नाला में बुधवार को लावारिस हालत में तीन जिंदा बम मिला. बम एक छोटा थैला में था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2015 9:38 AM
जसीडीह: जसीडीह स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर पांच के समीप एक देसी बम फटने से बालक अमन कुमार घायल हो गया. बम फटने से आसपास के क्षेत्रों में दहशत फैल गया. बताया जाता है कि धोबिया गली स्थित सूखा नाला में बुधवार को लावारिस हालत में तीन जिंदा बम मिला. बम एक छोटा थैला में था. बम से भरा थैला को कचड़ा समझ एक बालक (अमन कुमार) ने जैसे ही उठाया, एक बम विस्फोट कर गया. विस्फोट से अमन घायल हो गया.
सूचना पाकर पहुंचे पुलिस पदाधिकारी : सूचना पाकर एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय, पुलिस निरीक्षक राम मनोहर शर्मा, स्पेशल ब्रांच के इंस्पेक्टर आरके सिंह, जसीडीह थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, एएसआइ यदूवीर सिंह, एस सोरेन दल-बल के साथ पहुंचे. वहीं जीआरपी जसीडीह थाना प्रभारी मधुसूदन डे, आरपीएफ के एएसआइ श्री किंडो बलों के साथ एवं आरपीएफ एसआबी टीम भी पहुंची. एसडीपीओ श्री पांडेय ने घटनास्थल व थैला में रखा बमों का मुआयना करने के बाद सार्जेट मेजर दीपक कुमार और सिपाही सूरज कुमार को बम डिफ्यूज करने के लिए बुलाया. करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद नाली में रखे बमों के थैला को बालू से घेर कर पानी में डूबाया गया. करीब 9.45 बजे जसीडीह थाना ले गया.
घायल अमन देवघर अस्पताल में भरती
वहीं पुलिस ने घायल अमन को चिकित्सा के लिए देवघर अस्पताल भेज दिया. जसीडीह थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि थैला में तीन जिंदा बम रखा था जिसमें एक बालक के द्वारा छेड़छाड़ करने से फट गया. उन्होंने कहा कि बम किसी लड़की के लाल रंग के स्कॉर्ट में लपेटा हुआ था. साथ ही उसमें बम विस्फोटक सामग्री भी था.
एसडीओ पहुंचे घटनास्थल, लिया जायजा
जसीडीह के धोबिया गली में बम होने व विस्फोट की सूचना पाकर एसडीओ जय ज्योति सामंता घटनास्थल पहुंचे. साथ ही स्थल की जांच कर एवं लोगों से पूछताछ कर बम के बारे में जानकारी ली. उन्होंने कहा कि इसकी रिपोर्ट वरीय पदाधिकारी से करेंगे.