कुंडा थाना के सामने दुकान से हजारों की चोरी

फोटो सुभाष के फोल्डर मेंछप्पर का चदरा काट कर अंदर घुसा चोरनगदी रुपये सहित अन्य सामान ले उड़ा चोरचोरी गयी सामान की कीमत 32 हजार रुपयाअज्ञात चोरों के खिलाफ दर्ज कराया गया मामलासंवाददाता, देवघरकुंडा थाना के समीप करनीबाग मुहल्ले में किराना दुकान के छप्पर का चदरा काट कर चोरों ने नगदी रुपये सहित अन्य सामान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2015 8:02 PM

फोटो सुभाष के फोल्डर मेंछप्पर का चदरा काट कर अंदर घुसा चोरनगदी रुपये सहित अन्य सामान ले उड़ा चोरचोरी गयी सामान की कीमत 32 हजार रुपयाअज्ञात चोरों के खिलाफ दर्ज कराया गया मामलासंवाददाता, देवघरकुंडा थाना के समीप करनीबाग मुहल्ले में किराना दुकान के छप्पर का चदरा काट कर चोरों ने नगदी रुपये सहित अन्य सामान की चोरी कर ली. घटना को लेकर दुकान के स्टाफ मोहनपुर थाना क्षेत्र के छोटबहियरी गांव निवासी योगेंद्र यादव ने अज्ञात चोरों के खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिक्र है कि सुबह में करीब आठ बजे दुकान खोल कर अंदर गया तो अंदर समान बिखरा था. गल्ला टूटा हुआ था और छप्पर के ऊपर का चदरा कटा हुआ था. गल्ले से बिक्री का पैसा नगदी तीन हजार रुपया सहित साबुन, सर्फ, मशाला, काजू, घी, तेल, रिफाइन आदि अन्य सामान गायब था. योगेंद्र के अनुसार चोरी गयी सामान की कीमत करीब 32 हजार रुपये बतायी गयी है. घटना की सूचना पाकर नगर थाने के पुलिस अधिकारी सहित अन्य वरीय अधिकारी भी सशस्त्र बलों के साथ घटनास्थल पहुंचे. इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 54/15 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version