डीसी ने किया नन-आइएपी की योजनाओं का निरीक्षण

फोटो : सिटी मेंसंवाददाता, देवघरनन-आइएपी फंड से देवघर प्रखंड के चांदडीह व पहरीडीह में निर्मित योजनाओं का डीसी अमीत कुमार ने निरीक्षण किया. डीसी ने पहले लघु सिंचाई प्रमंडल से निर्मित पहरीडीह गांव में सड़क व चेकडैम का जायजा लिया. पहरीडीह में सड़क तो बनकर तैयार था. लेकिन एनआरइपी से निर्मित पुलिया का एप्रोच रोड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2015 11:03 PM

फोटो : सिटी मेंसंवाददाता, देवघरनन-आइएपी फंड से देवघर प्रखंड के चांदडीह व पहरीडीह में निर्मित योजनाओं का डीसी अमीत कुमार ने निरीक्षण किया. डीसी ने पहले लघु सिंचाई प्रमंडल से निर्मित पहरीडीह गांव में सड़क व चेकडैम का जायजा लिया. पहरीडीह में सड़क तो बनकर तैयार था. लेकिन एनआरइपी से निर्मित पुलिया का एप्रोच रोड नहीं बनने से सड़क बेकार हो गयी है. गांव तक वाहनों का आवागमन बाधित है. डीसी ने लघु सिंचाई प्रमंडल व एनआरइपी के कार्यपालक अभियंता को समन्वय स्थापित कर जल्द एप्रोच रोड पूरा करने का निर्देश दिया. इसके बाद डीसी ने चांदडीह गांव में निर्मित लिफ्ट एरिगेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान लाभुकों से वार्ता की. डीसी ने सिंचाई योजनाओं को जल्द लाभ पहुंचाने के लिए लिफ्ट ऐरिगेशन को लाभुक समिति के जिम्मे हेंडओवर करने का निर्देश दिया. उन्होंने लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता मो सरफराज को एक सप्ताह के अंदर सिंचाई योजना हेंडओवर करने का निर्देश दिया. इस मौके पर कनीय अभियंता बाबुधन राय भी थे.

Next Article

Exit mobile version