विशेष प्रमंडल के पास अधिक योजनाएं लंबित
देवघर : नन-आइएपी के तहत वित्तीय वर्ष 2013-14 व 2014-15 में कुल 211 योजनाएं स्वीकृत थी. इसमें सर्वाधिक 29 सिंचाई की योजनाएं ली गयी थी. दिसंबर 2014 में जिला प्रशासन द्वारा सरकार को भेजी गयी प्रगति रिपोर्ट के अनुसार कुल 211 योजनाओं में 82 योजनाएं पूरी हुई है. शेष 129 योजनाएं अधूरी है. इसमें सर्वाधिक […]
देवघर : नन-आइएपी के तहत वित्तीय वर्ष 2013-14 व 2014-15 में कुल 211 योजनाएं स्वीकृत थी. इसमें सर्वाधिक 29 सिंचाई की योजनाएं ली गयी थी. दिसंबर 2014 में जिला प्रशासन द्वारा सरकार को भेजी गयी प्रगति रिपोर्ट के अनुसार कुल 211 योजनाओं में 82 योजनाएं पूरी हुई है. शेष 129 योजनाएं अधूरी है. इसमें सर्वाधिक योजनाओं की कार्यकारी एजेंसी विशेष प्रमंडल है. विशेष प्रमंडल के पास नन-आइएपी की 43 योजनाएं अधूरी है. लगभग 30 योजनाएं पिछले वित्तीय वर्ष की है. बावजूद जिलास्तरीय कमेटी ने लगातार विशेष प्रमंडल को अधिक योजनाओं में कार्यकारी एजेंसी बनाया. शेष अन्य योजनाओं लघु सिंचाई, जिला परिषद व प्रखंड कार्यालय कार्यकारी एजेंसी है.