देवघर सिविल सजर्न को हटाएं
देवघर: डीसी राहुल पुरवार ने स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रधान सचिव के विद्यासागर को देवघर सिविल सजर्न डॉ अशोक कुमार के खिलाफ पत्रचार किया है. प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम […]
देवघर: डीसी राहुल पुरवार ने स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रधान सचिव के विद्यासागर को देवघर सिविल सजर्न डॉ अशोक कुमार के खिलाफ पत्रचार किया है.
17 जून को लिखे पत्र में कहा है कि विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला निकट है, ऐसी स्थिति में सीएस के इस जिले में पदस्थापित रहने से मेला अवधि में बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने में कठिनाई होगी, बल्कि आपसी झगड़ों में सदर अस्पताल सहित संपूर्ण जिले के चिकित्सा व्यवस्था का माहौल खराब होता जा रहा है. डीसी के अनुसार जिला अनुश्रवण समिति की बैठक में सीएस के क्रिया कलाप एवं कर्त्तव्य के प्रति लापरवाही के गंभीर आरोप पर निलंबन की अनुशंसा की गयी है.
डीपीएम ने सीएस पर लगाया है गंभीर आरोप
पत्र के अनुसार डीपीएम प्रतिमा कुमारी ने सीएस डा अशोक कुमार के विरुद्ध गंभीर आरोप लगाते हुए राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को पत्रचार भी किया है. वहीं सारवां चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चितरंजन कुमार पंकज ने सीएस के विरुद्ध गंभीर आरोप लगाया है. सीएस को कई बैठकों के दौरान मुख्यालय में उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है, परंतु इनकी मुख्यालय से भागने की प्रवृत्ति है. इनका चिकित्सा पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों पर कोई नियंत्रण नहीं है. चिकित्सा व्यवस्था में लापरवाही के कारण सदर अस्पताल को प्रदत्त आइएसओ 9001 का प्रमाण पत्र वापस ले लिया गया है.