17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगलगी में जला निताय का घर, नहीं मिली मदद

मंदिर में रहने को मजबूरफोटो – मंदिर में रह रहे गरीब निताई तिवारी कासारठ बाजार. बीते दुर्गापूजा के दौरान दीये की चपेट में आने से सबैजोर पंचायत अंतर्गत देवली निवासी निताई तिवारी का घर जल गया था. गरीब होने के बाद भी निताई का नाम बीपीएल सूची में दर्ज नहीं हो सका. निताई बेहद गरीब […]

मंदिर में रहने को मजबूरफोटो – मंदिर में रह रहे गरीब निताई तिवारी कासारठ बाजार. बीते दुर्गापूजा के दौरान दीये की चपेट में आने से सबैजोर पंचायत अंतर्गत देवली निवासी निताई तिवारी का घर जल गया था. गरीब होने के बाद भी निताई का नाम बीपीएल सूची में दर्ज नहीं हो सका. निताई बेहद गरीब हैं व मंदिर में पूजा पाठ कर किसी प्रकार गुजर बसर करते हैं. वह अपनी पत्नी व एक बेटा व बेटी के साथ मंदिर में शरणार्थी बन कर रहने को मजबूर है. हालांकि आगलगी की घटना के बाद बीडीओ द्वारा आश्वासन दिया गया था कि यथोचित लाभ सरकारी प्रकिया के तहत दिलाया जायेगा. वहीं झाविमो नेता सह वर्तमान विधायक रणधीर सिंह ने भी सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंच पीडि़त परिवार को आर्थिक सहयोग प्रदान करते हुए घर दिलाने का आश्वासन दिया था. लेकिन अबतक इस परिवार को सुविधाओं के लिए किये गये वायदा को पूरा होने का इंतजार है. फिलहाल निताई परिवार को मंदिर में ही रहना पड़ रहा है. बीपीएल में नाम दर्ज नहीं होने के कारण इंदिरा आवास नहीं दिया जा सकता है. फिलहाल क्षतिपूर्ति का मुआवजा दिया जायेगा.पीके दास, बीडीओ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें