अगलगी में जला निताय का घर, नहीं मिली मदद

मंदिर में रहने को मजबूरफोटो – मंदिर में रह रहे गरीब निताई तिवारी कासारठ बाजार. बीते दुर्गापूजा के दौरान दीये की चपेट में आने से सबैजोर पंचायत अंतर्गत देवली निवासी निताई तिवारी का घर जल गया था. गरीब होने के बाद भी निताई का नाम बीपीएल सूची में दर्ज नहीं हो सका. निताई बेहद गरीब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2015 8:02 PM

मंदिर में रहने को मजबूरफोटो – मंदिर में रह रहे गरीब निताई तिवारी कासारठ बाजार. बीते दुर्गापूजा के दौरान दीये की चपेट में आने से सबैजोर पंचायत अंतर्गत देवली निवासी निताई तिवारी का घर जल गया था. गरीब होने के बाद भी निताई का नाम बीपीएल सूची में दर्ज नहीं हो सका. निताई बेहद गरीब हैं व मंदिर में पूजा पाठ कर किसी प्रकार गुजर बसर करते हैं. वह अपनी पत्नी व एक बेटा व बेटी के साथ मंदिर में शरणार्थी बन कर रहने को मजबूर है. हालांकि आगलगी की घटना के बाद बीडीओ द्वारा आश्वासन दिया गया था कि यथोचित लाभ सरकारी प्रकिया के तहत दिलाया जायेगा. वहीं झाविमो नेता सह वर्तमान विधायक रणधीर सिंह ने भी सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंच पीडि़त परिवार को आर्थिक सहयोग प्रदान करते हुए घर दिलाने का आश्वासन दिया था. लेकिन अबतक इस परिवार को सुविधाओं के लिए किये गये वायदा को पूरा होने का इंतजार है. फिलहाल निताई परिवार को मंदिर में ही रहना पड़ रहा है. बीपीएल में नाम दर्ज नहीं होने के कारण इंदिरा आवास नहीं दिया जा सकता है. फिलहाल क्षतिपूर्ति का मुआवजा दिया जायेगा.पीके दास, बीडीओ

Next Article

Exit mobile version