पारा मेडिकल कर्मियों को 12 माह से नहीं मिला वेतन
-विभिन्न मांगों को लेकर चिकित्सा व जनस्वास्थ्य कर्मचारी संघ की बैठक एक फरवरी को- आंदोलन की रूपरेखा करेंगे तैयारदेवघर. झारखंड राज्य चिकित्सा व जनस्वास्थ्य कर्मचारी संघ देवघर इकाई की बैठक एक फरवरी को जिला यक्ष्मा केंद्र परिसर में रखी गयी है. जिसमें विभिन्न मांगों में अब तक आश्वासन के बावजूद कोई सकारात्मक पहल नहीं होने […]
-विभिन्न मांगों को लेकर चिकित्सा व जनस्वास्थ्य कर्मचारी संघ की बैठक एक फरवरी को- आंदोलन की रूपरेखा करेंगे तैयारदेवघर. झारखंड राज्य चिकित्सा व जनस्वास्थ्य कर्मचारी संघ देवघर इकाई की बैठक एक फरवरी को जिला यक्ष्मा केंद्र परिसर में रखी गयी है. जिसमें विभिन्न मांगों में अब तक आश्वासन के बावजूद कोई सकारात्मक पहल नहीं होने के कारण आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जायेगी. संघ के संयुक्त सचिव अरुण कापरी ने कहा कि देवघर जिले में कार्यरत पारा मेडिकल कर्मचारियों का 16 माह, 2211 में कार्यरत कर्मचारियों को 12 माह से तथा देवघर सदर अस्पताल में कार्यरत कर्मियों को दो माह से वेतन बकाया है. जिससे उन्हें घर चलाना मुश्किल हो रहा है. राज्य स्तरीय व जिला स्तरीय कर्मियों का एसीपी/एमएसीपी भी लंबित है. पूर्व में 9 नवंबर 2014 को 12 सूत्री मांग पत्र सिविल सर्जन को सौंपा गया था जिसमें दो माह का समय दिया गया, परंतु अब तक कोई सकारात्मक पहल नहीं की गयी है.