डेल एक्सक्लूसिव स्टोर का उदघाटन
फोटो सिटी के बाहर रिनेम हैदेवघर. बाजला चौक स्थित एसएसएम जालान रोड के पास डेल एक्सक्लूसिव स्टोर का उद्घाटन शुक्रवार को देवघर एसपी राकेश बंसल ने किया. इस शो रूम में हर प्रकार के डेल कंपनी के लैपटॉप, डेल डेस्कटॉप, डेल टैबलेट्स सहित अन्य डेल कंपनी की एसेसरीज उपलब्ध है. इस अवसर पर फर्म के […]
फोटो सिटी के बाहर रिनेम हैदेवघर. बाजला चौक स्थित एसएसएम जालान रोड के पास डेल एक्सक्लूसिव स्टोर का उद्घाटन शुक्रवार को देवघर एसपी राकेश बंसल ने किया. इस शो रूम में हर प्रकार के डेल कंपनी के लैपटॉप, डेल डेस्कटॉप, डेल टैबलेट्स सहित अन्य डेल कंपनी की एसेसरीज उपलब्ध है. इस अवसर पर फर्म के निदेशक भोला नाथ साव, विकास कुमार, पियूष जायसवाल सहित कई लोग मौजूद थे. ज्ञात हो कि यह शो रूम दुखी साह रोड स्थित गणेशा इनफोटेक का ही अंग है. गणेशा इनफोटेक विगत 13 वर्षों से आइटी डीलर के रूप में देवघर में सेवा दे रहा है.