राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर हुई श्रद्धांजलि सभा

फोटो है सुभाष के फोल्डर में ….संवाददाता, देवघरराष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि शहर के कई स्थानों पर समारोह पूर्वक मनायी गयी. कहीं लोगों ने माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी तो कहीं पर भजन कार्यक्रम किया गया. देवघर जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि कांग्रेस कार्यालय में शहीद दिवस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2015 11:02 PM

फोटो है सुभाष के फोल्डर में ….संवाददाता, देवघरराष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि शहर के कई स्थानों पर समारोह पूर्वक मनायी गयी. कहीं लोगों ने माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी तो कहीं पर भजन कार्यक्रम किया गया. देवघर जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि कांग्रेस कार्यालय में शहीद दिवस के तौर पर मनायी. इसमें काफी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया तथा सबों ने बारी-बारी से बापू की तसवीर पर माल्यार्पण किया. बापू के बताये मार्गों पर चलने का संकल्प कार्यकर्ताओं ने फिर से दोहराया. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष मुन्नम संजय, प्रो उदय प्रकाश, प्रमीला देवी, अर्जुन राउत, अधीर वर्मा, विजय नाथ मिश्रा, अशोक झा, शैलेश कुमार मालवीय, जियाउल हसन, शुकदेव दुबे, मकसूद आलम, सुनील कुमार गुप्ता, प्रदीप कुमार चौहान आदि थे. इधर बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व संगठन सचिव अजय कुमार ने बापू के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया तथा उनके विचारों को श्रद्धांजलि सभा में रखा. साथ ही राष्ट्रीय काव्य के धरोहर माखन लाल चतुर्वेदी की भी पुण्यतिथि मनायी तथा उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किया.————शहीद दिवस मनायादेवघर. स्थानीय बेलाबगान मुहल्ले में अमन -मंजरी कार्यालय में राष्ट्रपिता की पुण्यतिथि शहीद दिवस के रुप में मनी. दर्जनों लोग इसमें शामिल हुए तथा उनके फोटो पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर अध्यक्ष महेश कुमार सुमन,रंजीत राणा, अनूप कुमार लाल, रजनी देवी, मनीषा कुमारी, संदीप कुमार दास आदि थे.

Next Article

Exit mobile version