शुरू हुआ सड़क मरम्मत कार्य
प्रतिनिधि, पालोजोरीविधायक रणधीर सिंह के पहल पर पालोजोरी मुख्य बाजार में जर्जर सड़क के मरम्मत का कार्य चलाये जाने से आवागमन सुलभ हुआ़ क्षेत्र भ्रमण के दौरान कुछ दिन पूर्व बाजार के लोगों ने विधायक रणधीर सिंह से सड़क दुरुस्त कराने की मांग की थी. जिस पर विधायक द्वारा जल्द सड़क मरम्मत करने का आश्वासन […]
प्रतिनिधि, पालोजोरीविधायक रणधीर सिंह के पहल पर पालोजोरी मुख्य बाजार में जर्जर सड़क के मरम्मत का कार्य चलाये जाने से आवागमन सुलभ हुआ़ क्षेत्र भ्रमण के दौरान कुछ दिन पूर्व बाजार के लोगों ने विधायक रणधीर सिंह से सड़क दुरुस्त कराने की मांग की थी. जिस पर विधायक द्वारा जल्द सड़क मरम्मत करने का आश्वासन दिया गया था. विधायक ने पीडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता से बात कर अविलंब सड़क दुरुस्त करने को कहा था़ मुख्य बाजार से कड़रासाल तक व जामताड़ा रोड में ठेंगाडीह तक संवेदक द्वारा सड़क मरम्मत का कार्य कराया जा रहा है़ पालोजोरी बाजार निवासी संतोष साह, रवींद्र भगत, दीपक भगत, प्रदीप मेहारिया, अंगद मोदी, रोहित साह, मुन्ना साह, दिलीप साह आदि ने हर्ष जताया है.