उदघाटन मैच में चांदन विजयी

फोटो : अमरनाथ में क्रिकेट के नाम सेदेवघर. मोहनपुर प्रखंड स्थित बलथर मैदान में स्टार लेबल क्रिकेट टूर्नामेंट का उदघाटन मुख्य अतिथि भाजपा नेता संजय गुप्ता मिस्टी व विशिष्ट अतिथि विशेश्वर यादव ने संयुक्त रुप से किया. उदघाटन मैच चांदन व संथाली टोला(जसीडीह) के बीच हुआ. इसमें चांदन की टीम 12 रनों से विजयी हुई. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2015 1:02 AM

फोटो : अमरनाथ में क्रिकेट के नाम सेदेवघर. मोहनपुर प्रखंड स्थित बलथर मैदान में स्टार लेबल क्रिकेट टूर्नामेंट का उदघाटन मुख्य अतिथि भाजपा नेता संजय गुप्ता मिस्टी व विशिष्ट अतिथि विशेश्वर यादव ने संयुक्त रुप से किया. उदघाटन मैच चांदन व संथाली टोला(जसीडीह) के बीच हुआ. इसमें चांदन की टीम 12 रनों से विजयी हुई. पहले बल्लेबाजी करते हुए चांदन की टीम ने कुल 129 बन बनाया. इसमें मिलन ने सर्वाधिक 40 रनों का योगदान दिया. जवाब में संथाली टोला की टीम 117 रन ही बना पायी. चांदन के बबलू ने पांच विकेट लिया. बबलू को मैन ऑफ द मैच दिया गया. इस मौके पर कालीचरण ठाकुर, मो जावेद, मो जाहिद, राजेश तांती व जैकी अहमद आदि थे.

Next Article

Exit mobile version