तीन दिनों से गुल है बिजली, दुकानदार परेशान

फोटो सिटी में बिजली के नाम से स्कैन है. संवाददाता, देवघर म्यूनिसिपल स्कूल के समीप के दुकानों में पिछले तीन दिनों से बिजली की आपूर्ति बाधित है. पीडि़त दुकानदार ध्रुवकांत साह, कुंदन कुमार, बबलू कुमार गुप्ता, तपन साहा, अनिल, भोला प्रसाद गुप्ता ने कहा कि बिजली के अभाव में व्यवसाय आदि प्रभावित हो रहा है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2015 1:02 AM

फोटो सिटी में बिजली के नाम से स्कैन है. संवाददाता, देवघर म्यूनिसिपल स्कूल के समीप के दुकानों में पिछले तीन दिनों से बिजली की आपूर्ति बाधित है. पीडि़त दुकानदार ध्रुवकांत साह, कुंदन कुमार, बबलू कुमार गुप्ता, तपन साहा, अनिल, भोला प्रसाद गुप्ता ने कहा कि बिजली के अभाव में व्यवसाय आदि प्रभावित हो रहा है. जबकि हमलोगों का बिजली बिल अपडेट है. आसपास के दुकानों में बिजली की आपूर्ति हो रही है. दुकानदारों ने कहा कि बिजली आपूर्ति बाधित होने की शिकायत पार्षद शशि कांत साह से की. पार्षद ने इसकी सूचना तत्काल विद्युत विभाग को दी. लेकिन, अबतक बिजली की आपूर्ति बहाल नहीं हुई है. दुकानदारों ने कहा कि अगर तत्काल बिजली की आपूर्ति बहाल नहीं की जाती है. तो विवश होकर सड़क जाम करेंगे. इसकी जवाबदेही विभाग की होगी. पूरे मामले पर विभाग के कार्यपालक अभियंता का पक्ष लेना चाहा. लेकिन, उपलब्ध नहीं हुए.

Next Article

Exit mobile version