पढ़ाई के साथ मानसिक व बौद्धिक विकास जरूरी
देवघर: झारखंड शिक्षा परियोजना देवघर की ओर से जिलास्तरीय बाल समागम कार्यक्रम का आयोजन केकेएन स्टेडियम में किया गया. जिलास्तरीय प्रतियोगिता में भाषण सहित वाद-विवाद, चित्रंकन, दौड़ सहित कुल 15 इवेंट में विभिन्न प्रखंडों के छात्र-छात्रओं ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम का उद्घाटन डीसी अमीत कुमार ने किया. उन्होंने कहा कि जिलास्तरीय प्रतियोगिता आप सबों के […]
देवघर: झारखंड शिक्षा परियोजना देवघर की ओर से जिलास्तरीय बाल समागम कार्यक्रम का आयोजन केकेएन स्टेडियम में किया गया. जिलास्तरीय प्रतियोगिता में भाषण सहित वाद-विवाद, चित्रंकन, दौड़ सहित कुल 15 इवेंट में विभिन्न प्रखंडों के छात्र-छात्रओं ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम का उद्घाटन डीसी अमीत कुमार ने किया.
उन्होंने कहा कि जिलास्तरीय प्रतियोगिता आप सबों के लिए सुनहरा अवसर है. आज के जमाने में पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद व प्रतियोगिता में हिस्सेदारी जरूरी है, तभी शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक व बौद्धिक विकास होगा. इसके माध्यम से बच्चों का सर्वागीण विकास संभव है.
विजेताओं को शनिवार को आरमित्र प्लस टू विद्यालय में पारितोषिक दिया जायेगा. 100 मीटर रेस (बालक जूनियर) में प्रथम स्थान करौं प्रखंड के छोटेलाल झा, द्वितीय स्थान देवघर प्रखंड के गौरव कुमार पांडेय व तृतीय स्थान देवीपुर प्रखंड के विशाल कुमार मांझी ने प्राप्त किया. बालिका वर्ग में प्रथम स्थान मोहनपुर प्रखंड की सोनी कुमारी, द्वितीय स्थान देवघर प्रखंड की डॉली किस्कू व तृतीय स्थान करौं प्रखंड की सतीदन खातून ने प्राप्त की. 100 मीटर के सीनियर वर्ग में देवघर प्रखंड के सोनू कुमार प्रथम, पालोजोरी प्रखंड के परिमल मरांडी द्वितीय व सारवां प्रखंड के कुंदन कुमार मंडल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. निर्णायक मंडली में विभिन्न शिक्षण संस्थान के एक्सपर्ट व शिक्षाविद् शामिल थे. समारोह में उपस्थित विशिष्ट अतिथि जिला परिषद की अध्यक्ष किरण कुमारी सहित शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव, डीइओ शशि कुमार मिश्र, डीएसइ सुधांशु शेखर मेहता, एरिया ऑफिसर अनिल कुमार चौधरी, डीएसए के सचिव युधिष्ठिर प्रसाद राय, आरमित्र प्लस टू विद्यालय के प्रधानाध्यापक वीरभद्र पांडेय, आरएल सर्राफ हाइस्कूल के प्रधानाध्यापक मोहन प्रसाद साह आदि उपस्थित थे.